गरण संवाददाता, खन्ना : पंजाब सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना तहत बनाए जा रहे आयुष्मान भारत सेहत बीमा कार्ड के तहत वार्ड नंबर 20 में प्रशासन व पार्षद गौरव विजन गिन्नी के प्रयास से कैंप लगाया गया। पार्षद के दफ्तर में लगाए इस कैंप में 125 लाभार्थियों के ई कार्ड बनाए गए।
पार्षद गिन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार का उद्देश्य हर जरूरतमंद को बनता लाभ व सुविधा देना है, जिसे पूरा करने के लिए विधायक गुरकीरत सिंह कोटली खन्ना हलके में विशेष प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद पवन विजन, विमल जैन, गुरमुख सिंह, संजय विजन, मनोज विजन, सोनी सभरवाल, विदर सभरवाल, बाला भांबरी, बिट्टू कालड़ा, बंटी कालड़ा, चंद्र शेखर, रजनीश शर्मा, राजेश वालिया सोनू, टिपू लूंबा, लक्की कपूर, गैरी वालिया, टीनू अग्रवाल, रोहित विजन, गगन वर्मा, गोल्डी लूंबा भी मौजूद रहे।