वाराणसी, जेएनएन। भगवान शिव की नगरी काशी में 15 मार्च 2021 को जागरण समूह की ओर से आयोजित एक दिवसीय जागरण फोरम का आयोजन संपन्न हो गया। पांच सत्रोंं के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विकास की संभावनाओं पर मंथन तो हुआ ही साथ ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने काशी, शिव के साथ ही मां गंगा के स्नेह और संस्कृति पर अपने विचारों से लोगों को मानो मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के समापन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के चार वषर्ों के दौरान विकास की रूपरेखा और लक्ष्यों का खाका खींचा। पेश है कार्यक्रम की कुछ झलकियां –