पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से प्रदेश के उत्तरी हिस्से (North Bihar) में आवागमन की मुश्किल अब कुछ दिनों का मसला रह गया है। इस साल के अंत तक पटना और वैशाली (Vaishali) जिले के बीच गंगा पर बने महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) के दोनों लेन पर आवागमन सुचारू हो जाने की पूरी उम्मीद तो है ही इस पुल के निकट ही नये फोर लेन पुल का निर्माण भी अगले ही माह शुरू होने जा रहा है। इस पुल के तैयार हो जाने के बाद पटना के गायघाट (Gayghat) से वैशाली के हाजीपुर जाने के लिए दो पुल मिलाकर छह लेन का रास्ता वाहनों को उपलब्ध हो जाएगा। इसके बाद पुल पर जाम की गुंजाइश शायद ही रहे।
पटना के निकट गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर 14.5 किमी लंबाई का नया फोर लेन पुल और उसके पहुंच पथ का निर्माण कार्य अगले महीने अप्रैल में प्रारंभ होने की संभावना है। इस पुल के निर्माण पर 1794.37 करोड़ की लागत आएगी। सोमवार को राज्य सभा में सदस्य सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी।