बिहार विधानसभा चुनाव : अपनी कर्मभूमि करगहर सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर, किया बड़ा ऐलान

बिहार राज्य

पटना : इस वक्त बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ऐलान करते हुए कहा कि वह करगहर सीट से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. दरअसल प्रशांत किशोर ने एक डिजिटल न्यूज़ चैनल बिहार तक के कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह रोहतास के करगहर सीट से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. प्रशांत किशोर ने बातचीत के दौरान कहा कि सभी लोगों को कहता हूं दो जगहों से लड़ना चाहिए. एक कर्म भूमि और दूसरी जन्म भूमि. अगर जन्म भूमि की बात करें को करगहर मेरी जन्म भूमि है और मैं यहां से चुनाव लड़ना चाहूंगा.

बता दें, करगहर विधानसभा सीट ब्राह्मण बहुल सीट है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में करगहर सीट पर कांग्रेस के संतोष मिश्रा ने जीत हासिल की थी. वहीं जेडीयू के वशिष्ठ सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे. इस बार इस सीट से दिनेश राय के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है. वहीं इस सीट के भोजपुरी गायक रितेश पांडेय भी चुनाव लड़ना चाह रहे थे. लेकिन, जन सुराज ने प्रशांत किशोर ने पहले ही इस सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. अब देखना यह होगा कि प्रशांत किशोर के करगहर सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद इस सीट पर कौन-कौन से सियासी समीकरण बनते हैं.

बता दें, प्रशांत किशोर ने पिछले दो सालों से पूरे बिहार में जन सुराज यात्रा के जरिए लगातार जनता से जुड़ने का अभियान चलाया है. वे लगातार मौजूदा राजनीतिक दलों पर आरोप लगाते रहे हैं कि पिछले तीन दशकों में बिहार की हालत सुधरी नहीं है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रशांत किशोर का करगहर से चुनाव लड़ने का ऐलान बिहार की राजनीति में नया समीकरण बना सकता है. यह सीट फिलहाल महागठबंधन के कब्जे में है और यहां से मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *