नई दिल्ली : एक्ट्रेस गौहर खान ने एक बार फिर माँ बन गई है. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. गौहर खान को इससे पहले भी एक बेटा हुआ था. जिसके बाद अब वह दो बच्चों की मां बन गई हैं. बुधवार को कपल ने इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. गौहर का ये दूसरा बेटा है. बड़े बेटे का नाम जैहान हैं.
गौहर खान ने सुनाई गुडन्यूज
गौहर खान ने इंस्टाग्राम एक तस्वीर शेयर की. जिसमें लिखा है कि जेहान की खुशी का ठिकाना नहीं है. जेहान को भाई मिल गया है. गौहर खान की डिलीवरी 1 सितंबर को हुई थी. उन्होंने सभी को प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कहा.
सेलेब्स ने दी बधाई
गौहर खान के पोस्ट पर सौंदरया शर्मा, आयशा खान, अमायरा दस्तूर, जान कुमार शानु, नीति मोहन से लेकर कई सेलेब्स ने बधाई दी और पूरी फैमिली को प्यार दिया.
गौहर खान की शादी
गौहर खान ने साल 2020 में जैद दरबार से शादी रचाई. उनके बड़े बेटे का नाम जेहान हैं. हाल में ही उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह दूसरी प्रेग्नेंसी के समय काफी नर्वस रही हैं. उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया था कि हर प्रेग्नेंसी अलग होती है.