ईश्वर में विश्वास से पूरी होती हैं मनोकामनाएं : वसुंधरा राजे

राजस्थान राज्य

जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जोधपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि “ईश्वर में आस्था और विश्वास रखने से मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं, भले ही इसमें कुछ समय लगे।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत अजीत भवन में संवाददाता सम्मेलन से की। इस मौके पर उन्होंने बाबा रामदेव की दशम वीर तेजाजी जयंती और खेजड़ली मेले पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने प्रार्थना की कि राजस्थान एक मजबूत, समृद्ध और सुखी प्रदेश बने।
राजे ने बताया कि उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत बाबा रामसा पीर के दर्शन से हुई थी। उन्होंने कहा कि “रामसा पीर सभी के देवता हैं और राजस्थान हम सबका परिवार है। जब सभी मजहब और जातियां मिल-जुलकर रहेंगी, तभी प्रदेश में सच्ची खुशहाली आएगी।”
उन्होंने समाज में एकता और विश्वास बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम विश्वास नहीं रखते, जबकि हमें बाबा रामसा पीर पर अटूट आस्था है।”
इस अवसर पर पूर्व राजा सूर्यवीर सिंह, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, भाजपा नेता मेघराज लोहिया, भोपाल सिंह बडला, रंजीत सिंह जानी, किशोर डूडी और घनश्याम वैष्णव ने राजे से शिष्टाचार भेंट की।
जोधपुर प्रवास के बाद वसुंधरा राजे जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ रवाना हुईं, जहां वे पूर्व सांसद सोनाराम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इसके पश्चात वे जोधपुर लौटकर रात्रि विश्राम करेंगी। कल उनका अजमेर दौरा निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *