UP के मुज़फ्फरनगर में दर्दनाक एक्सीडेंट,तेज़ रफ़्तार कार ने बारातियो को कुचला,एक की मौत

उत्तर प्रदेश टॉप न्यूज़ राज्य

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के नई मंडी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मंगलवार रात को एक तेज रफ्तार कार ने बरातियों को रौंद दिया। जिसमें बराती प्रमोद कुमार की मौके पर मौत हो गई और 13 बाराती घायल हो गए। घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नेशनल हाईवे 58 पर हुआ हादसा

मुजफ्फरनगर बायपास पर नेशनल हाईवे 58 पर वेकेंट हाल में मंगलवार रात को बहादुरपुर के अंकुल की बारात आई थी। देर रात हाईवे किनारे सभी बराती डांस कर रहे थे। इसी बीच दुल्हन नेहा भी कार के सनरूफ में निकलकर डांस करने लगी। बाराती भी मस्ती में कार की खिड़कियों पर लटके हुए थे। इसी बीच तेज रफ्तार कार दुल्हन की कार को साइड मारते हुए बारातियों पर चढ़ गई और लोगों को रौंदते हुए कार तेजी से निकल गई। चीख-पुकार के बीच बारात में भगदड़ मच गई। हादसे में एक बराती की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए।

आरोपी ड्राइवर कार छोड़कर हुआ फरार

हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सिटी SP अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी कार ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *