लखनऊ। शहर में 30 जून को सामने आया एक सनसनीखेज मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है। न्यू बेबी ज्वेलर्स की मालकिन व विधवा बहु ने अपने देवर पामेश रस्तोगी पर यौन उत्पीड़न और जबरन कब्ज़े का आरोप लगाया है।
आरोप है कि पामेश रस्तोगी नशे की हालत में अपने ही मृतक छोटे भाई की पत्नी पर गंदी नजर रखता था। जब पीड़िता ने 29 जून को मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी तो उसकी सास पुष्पा देवी ने बेटे को बचाने और बहु की संपत्ति हड़पने के लिए बहु पर ही चोरी और चरित्रहीनता के आरोप लगाकर उसे घर से बाहर निकाल दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, CCTV फुटेज में साफ दिखा कि बहु को खाली हाथ घर से निकाला गया, जबकि पुष्पा देवी ने पुलिस में उल्टा उसकी ही दुकान से चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया।
बताया जा रहा है कि बहु के नाम पर GST नंबर दर्ज है और ज्वेलरी कारोबार की हिस्सेदारी भी उसी के नाम है। FIR में खुद पुष्पा देवी ने स्वीकार किया कि परिवार का बंटवारा पहले ही हो चुका था। इसके बावजूद मृतक छोटे बेटे की संपत्ति और दुकानों पर जबरन बड़े बेटे का कब्जा करवाने की कोशिश की जा रही है।
मोहल्ले के लोग पीड़िता का साथ दे रहे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी दर्ज मुकदमे और CCTV फुटेज के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।