नई दिल्ली : इजरायल ने यमन की राजधानी सना में जोरदार हवाई हमले किए, जिसमें छह की मौत हो गई और 86 अन्य लोग घायल हो गए. हमलों के दौरान सना के कई रिहयाशी इलाकों में धमाकों की आवाज सुनाई दीं. इजरायली सेना का कहना है कि एयर स्ट्राइक में कई जगहों को निशाना बनाया गया है, जिसमें बिजली संयंत्र और एक गैस स्टेशन शामिल है. ये हमला हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के जवाब में किया गया है.
एयर स्ट्राइक के बाद इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि ये हमले हूती आतंकियों द्वारा इजरायल और इसके नागरिकों पर बार-बार किए गए हमलों के जवाब में किए गए हैं, जिनमें इजरायल के लोगों के खिलाफ पिछले हफ्ते सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें और UAV (ड्रोन) से हमला शामिल था. इजरायली सेना ने कहा कि उनके निशाने पर सना में एक सैन्य परिसर था, जिसमें राष्ट्रपति भवन, दो बिजली संयंत्र और एक ईंधन स्टेशन शामिल थे.
‘हमले में छह लोगों की मौत’
हूती स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इजरायली हमलों में छह की मौत हो गई है और 86 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले शुक्रवार को हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. ये हमला गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में किया गया था.