परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज की 81वीं व्यास पूजा को भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मनाया

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज की 81वीं व्यास पूजा (आविर्भाव दिवस) सम्पूर्ण विश्व सहित श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर इस्कॉन लखनऊ में 19 अगस्त 2025 दिन मंगलवार अन्नदा एकादशी को अत्यंत भव्यता, श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया l

परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज का जन्म 14 अगस्त 1944 को अन्नदा एकादशी को एक बहुत ही संभ्रान्त, उच्च शिक्षित एवं धनी परिवार मे हुआ था, उनकी उच्च शिक्षा यूरोप मे हुयी और 1960 के दशक मे एमoबीoएo करने के बाद पेप्सीको, एशिया के सीoईoओo के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे l

परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज का रुझान कृष्ण भक्ति की ओर हुआ और वह मांट्रियल के मन्दिर अध्यक्ष से कुछ सेवा मांगने गये तो उन्हें श्रील प्रभुपाद जी का कमरा साफ करने की सेवा दी गयी, उन्होंने वह सेवा इतनी सुन्दर तरीके से की, जिससे श्रील प्रभुपाद जी अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्हें मिलने के लिए बुलाया, इस तरह गुरू महाराज की श्रील प्रभुपाद से पहली भेंट 13 मई 1968 को हुई l श्रील प्रभुपाद जी ने उन्हें कृष्ण भक्ति उत्साहपूर्वक करने के लिए प्रेरित किया l

27 मई 1969 को गुरू महाराज की हरिनाम दीक्षा हुई महाराज को उनके भौतिक नाम के अनुरूप दीक्षित नाम गोपाल कृष्ण दास दिया गया l गुरू महाराज की अपने गुरू श्रील प्रभुपाद के प्रति ऐसी शरणागति थी कि वह अपना सम्पूर्ण वेतन लेकर श्रील प्रभुपाद के चरणों मे रख देते थे l प्रभुपाद जी उनकी पत्नी को बुलाकर उन्हें घर खर्च के पैसे दिया करते थे l

 

गुरू महाराज की निरंतर सेवाओं से प्रसन्न होकर श्रील प्रभुपाद जी ने उन्हें 1975 मे भारत भेजा और मुख्य रूप से पुस्तक वितरण पर अपना ध्यान केंद्रित रखते हुए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए l

 

गुरू महाराज को 1976 मे रूस मे प्रचार के लिए भेजा गया, जहाँ उन्हें अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा परन्तु उनकी गुरू के प्रति शरणागति और इच्छाशक्ति के कारण आज विश्व में सर्वाधिक भक्त रूस मे ही हैं l 1981 मे गुरू महराज ने सन्यास ग्रहण किया और 1982 मे जीoबीoसीo (जनरल बॉडी काउंसिल) द्वारा उन्हें दीक्षा गुरू के रूप मे नियुक्त किया गया और तबसे वह निरंतर अपनी सेवाएं देते रहे और 05 मई 2024 को इस नश्वर संसार से गोलोक धाम को प्रस्थान कर गए l

 

परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज जी की व्यास पूजा पर इस्कॉन गर्ल्स फोरम द्वारा उनके जीवन चरित्र से संबंधित एक बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया उपस्थित भक्तों ने उनका उत्साहवर्धन किया l

 

परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज की व्यास पूजा (आविर्भाव दिवस) पर इस्कॉन परिवार, लखनऊ द्वारा श्री श्री राधा रमण बिहारी जी मंदिर मे भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनका गुणगान किया गया l

 

श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी, मन्दिर अध्यक्ष, भोक्ता राम प्रभुजी, उपाध्यक्ष, मधुस्मिता प्रभुजी, उपाध्यक्ष, दीनदयाल प्रभुजी, उपाध्यक्ष, श्रीमती अचिंत्यरूपिणी माताजी, डायरेक्टर इस्कॉन गर्ल्स फोरम एवं अन्य भक्तों ने परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज के साथ अपने संस्मरणों एवं उनके विचारों को साझा करते हुए महाराज जी का गुणगान किया गया l

 

इस्कॉन, लखनऊ के भक्तों ने दोपहर 12 बजे तक उपवास रखा तत्पचात केक एवं दिव्य एकादशी प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *