ये क्या? जेलेंस्की से चल रही थी बात, तभी खड़े हुए ट्रंप और लगा दिया पुतिन को फ़ोन, फिर…

विदेश

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस में अहम बैठक की. ट्रंप ने इसे ‘सफल दिन’ बताया, लेकिन सबसे चौंकाने वाला घटनाक्रम उस समय सामने आया जब उन्होंने बैठक को बीच में रोककर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन लगाया. एक न्यूज़ चैनल के हवाले से ये जानकारी है.

यह कॉल ऐसे समय में हुआ जब ट्रंप और पुतिन की अलास्का में 15 अगस्त को मुलाकात हो चुकी थी. उस बैठक में दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्धपर करीब तीन घंटे चर्चा की थी. तब से ही ट्रंप एक त्रिपक्षीय शांति बैठक कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं, जिसमें पुतिन, ज़ेलेंस्की और खुद ट्रंप भी शामिल होंगे.

व्हाइट हाउस में बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा कि उन्होंने पुतिन को फोनकर ‘बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी है’, जिससे पुतिन और ज़ेलेंस्की आमने-सामने बैठ सकें. इसके बाद वह दोनों राष्ट्राध्यक्षों के साथ त्रिपक्षीय बैठक में शामिल होंगे. हालांकि, उन्होंने अब तक इस संभावित बैठक की तारीख या स्थान का ऐलान नहीं किया.

कितनी लंबी चली पुतिन-ट्रंप की बात?
जर्मन अखबार बिल्ड सबसे पहले इस खबर को सामने लाया था. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने पुतिन को यूरोपीय नेताओं के साथ हुई चर्चाओं का ब्योरा दिया और बातचीत के बाद ही मीटिंग फिर से शुरू हुई.
सूत्रों के मुताबिक, यूरोपीय नेता उस समय कमरे में मौजूद नहीं थे, जब ट्रंप और पुतिन की बातचीत हुई. यह फोन कॉल करीब 40 मिनट तक चला. रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने दोनों के बीच बातचीत की पुष्टि की है.

पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात पर क्या कह रहा रूस?
व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई इस बातचीत को क्रेमलिन के शीर्ष सहयोगी यूरी उशाकोव ने ‘स्पष्ट और रचनात्मक’ करार दिया. उन्होंने बताया कि पुतिन और ट्रंप के बीच करीब 40 मिनट तक फोन पर बात हुई. बातचीत स्पष्ट और रचनात्मक माहौल में हुई. ट्रंप ने पुतिन को जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई अपनी बैठकों की जानकारी दी. दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन के बीच सीधे वार्ता जारी रखने पर जोर दिया.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुतिन ने यूक्रेन संकट के समाधान में अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रयासों की अहमियत की तारीफ की. पुतिन ने अपने हालिया अलास्का दौरे के दौरान मिली मेहमाननवाज़ी और बात की प्रगति के लिए ट्रंप का धन्यवाद किया. दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट और दूसरे अहम मुद्दों पर करीबी संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई.
यूक्रेन युद्ध फरवरी 2022 में रूसी हमले के साथ शुरू हुआ था. इस जंग में अब तक लाखों लोग विस्थापित और हजारों को जान जा चुकी है. सोमवार की मीटिंग में यूरोपीय नेताओं ने ट्रंप की शांति प्रयासों की सराहना तो की, लेकिन उनसे यह भी कहा कि वे पुतिन पर युद्धविराम का दबाव बनाना न छोड़ें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *