शिक्षा मंत्री (माध्यमिक) माननीया गुलाब देवी के आमंत्रण पर आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी पूर्व एमएलसी, विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता माननीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एमएलसी, संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र, महामंत्री श्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा. आर.के. त्रिवेदी एवं सदस्य राज्य परिषद श्री विश्वजीत सिंह सहित 07* *सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय स्थित शिक्षा मंत्री के कार्यालय पर शिक्षा मंत्री माननीय गुलाब देवी से प्रातः 10.30 बजे मुलाकात की।
वार्ता में संगठन के अध्यक्ष माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी एवं नेता शिक्षक दल मा. ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एमएलसी ने आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न के शिकार ऑफलाइन स्थानांतरण ़ चाहने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के मानसिक उत्पीड़न एवं कठिनाइयों से अवगत कराया। वार्ता में माननीय शिक्षा मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि ऑफलाइन स्थानांतरण विचाराधीन है और उसे 25 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ आर पी मिश्र तथा महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की दिनांक 10 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में निर्णय लिया गया था कि यदि 20 अगस्त तक ऑफलाइन स्थानांतरण नहीं किए गए तो 22 अगस्त को माननीय शिक्षा मंत्री जी का घेराव किया जाएगा। इसी को दृष्टिगत रखते हुए माननीय शिक्षा मंत्री जी ने संगठन के अध्यक्ष माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी एवं विधान परिषद में नेता शिक्षक दल मा. ध्रुव कुमार त्रिपाठी एमएलसी को वार्ता के लिए बुलाया था।