लखनऊ, 07 अगस्त 2025 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में चल रहे संगठन सृजन अभियान को गति देने के लिए आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश *मा0 श्री अविनाश पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति में तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी, पूर्व मंत्री की अध्यक्षता में पहली बैठक प्रदेश के जोनल कोऑर्डिनेटर एवं दूसरी बैठक प्रदेश के सभी जनपदों के जिला/शहर कार्यालय के कार्यालय एवं कंट्रोल रूम इंचार्ज की संपन्न हुई।*
विदित हो कि पिछले महीने प्रदेश के 21 वरिष्ठ नेताओं को जोनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर, प्रदेश में चल रहे संगठन सृजन अभियान को एक नया आयाम दिया गया। आज उनके साथ संपन्न हुई बैठक में प्रभारी श्री अविनाश पाण्डेय जी ने उत्तर प्रदेश में चल रहे संगठन सृजन अभियान में उन्हें अपने अनुभवों से कार्य को तीव्रता और सुगमता से सम्पन्न कराने हेतु आग्रह किया।
श्री पाण्डेय ने कहा कि आप सब बहुत ही अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं और आपको संगठन निर्माण का अनुभव है। आपके कुशल नेतृत्व में 31 अगस्त तक प्रदेश में बूथ लेवल तक संगठन निर्माण की प्रक्रिया को पूर्ण कराईये। बैठक में शामिल हुए सभी जोनल कोऑर्डिनेटरों ने अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में हो रहे कार्यों के विषय में बताया एवं अपने-अपने सुझाव भी साझा किए।
दूसरी बैठक में प्रदेश के सभी जनपदों से आए जिला कार्यालय सचिव एवं जिला कंट्रोल रूम इंचार्ज की सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी, पूर्व मंत्री ने उन्हें उनके दायित्वों से अवगत कराया।
श्री अजय राय ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव तथा विधानसभा चुनाव में आप सभी को बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है, आप ही वह लोग होंगे जो जिला प्रदेश और केंद्रीय कार्यालय के बीच समन्वय का कार्य करेंगे। इसके साथ ही जिले में भी ब्लाक, मंडल और बूथ में भी सामान्जस्य स्थापित कर पार्टी को गति प्रदान करने का उत्तरदायित्व भी आप सभी का है।
आज की बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना, राष्ट्रीय सचिव, सह प्रभारी श्री प्रदीप नरवाल, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी, पूर्व सांसदगण श्री प्रदीप जैन आदित्य, श्री कमल किशोर कमांडो, श्री कुंवर दानिश अली, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायकगण श्री प्रदीप माथुर, श्री संजय कपूर, श्री विवेक बंसल, श्री भगवती प्रसाद चौधरी, श्री सोहेल अख्तर अंसारी, सुश्री मीता गौतम, श्री गयादीन अनुरागी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्षगण श्री योगेश दीक्षित, श्री नकुल दुबे, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्षगण श्री दिनेश कुमार सिंह, श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, वॉर रूम सदस्य संजय दीक्षित, सोशल मीडिया की उपाध्यक्ष शालिनी सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहीं।