प्रयागराज : यूपी पुलिस का एक चेहरा इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया में खूब चर्चा बटोर रहा है. ये कोई विशेष ऑपरेशन या इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए नहीं, बल्कि बाढ़ के पानी में डूबे घर में रील बनाने को लेकर है. जी हां, बात हो रही है प्रयागराज वाले सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद की. उनके एक के बाद एक चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. अब उन्होंने घर की छत से अपनी दो बेटियों के साथ गंगा में छलांग वाला वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि हमारी छोरियां, छोरों से कम है क्या. जय गंगा मैया.
24 M से ज्यादा देख गया वीडियो
बॉलकनी से छलांग लगाने वाले वीडियो को तो 24 मिलियन से ज्यादा लोगों ने फेसबुक पर देख लिया है. इसके अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म भी ये वीडियो देखे जा रहे हैं. बाढ़ वाले वीडियो वायरल होने के बाद उनके कई पुराने वीडियो भी सामने आए. कुछ वीडियो पुलिस की वर्दी में है तो कुछ बिना वदी के.
दारागंज इलाके में है घर
चंद्रदीप निषाद का घर प्रयागराज के दारागंज क्षेत्र में है, जहां बाढ़ का पानी सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर चुका है. मगर वहीं, कुछ लोग इस स्थिति को सकारात्मकता और परंपरा से जोड़कर एक नया नजरिया देने की कोशिश भी कर रहे हैं. चंद्रदीप निषाद उन्हीं में से एक हैं. गंगा नदी के जलस्तर में बेतहाशा बढ़ोतरी के चलते उनका घर भी जलमग्न हो गया था.
बताया मां गंगा का आगमन
चंद्रदीप निषाद के घर तक जैसे ही गंगा का जलस्तर पहुंचा, उन्होंने उसे ‘मां गंगा का आगमन’ बताया और न सिर्फ पूजन-अर्चन किया, बल्कि दुग्धाभिषेक और पुष्पांजलि भी अर्पित की. सबसे पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने दरवाजे पर गंगा का पूजन करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि आज सुबह ड्यूटी पर निकलते समय मां गंगा का आगमन हमारे घर पर हुआ. अपने दरवाजे पर मां गंगा का दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया. जय गंगा मैया. कुछ घंटों बाद जैसे ही पानी उनके घर के अंदर तक घुसा, उन्होंने दूसरा वीडियो पोस्ट किया आज मां गंगा का पूरी तरह से मेरे घर में आगमन हो गया. मैंने अपने घर में आस्था की डुबकी लगाई. जय गंगा मैया. इस वीडियो में वह गले तक पानी में खड़े होकर श्रद्धा के साथ जल में डुबकी लगा रहे हैं.
इसके बाद फिर तीसरा वीडियो आया, जिसमें सब इंस्पेक्टर साहब अपने घर की बालकनी से छलांग लगाते दिखे. इस वीडियो के साथ उन्होंने चेतावनी भी लिखी: आज मां गंगा की गोद में… जय गंगा मैया. नोट – आपसे अनुरोध है कृपया इस तरह की चीजों को करने का प्रयास न करें. मैं भूतपूर्व राष्ट्रीय तैराक हूं. अब उन्होंने बेटियों के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट किया है. जिसमें वह दोनों बेटियों के साथ छलांग लगाते दिख रहे हैं.