उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी, पूर्व मंत्री के समक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण का आयोजन सम्पन्न हुआ

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

लखनऊ, 03 अगस्त 2025 | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे जी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मा0 श्री राहुल गांधी जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी-सांसद द्वारा जनहित के मुद्दों पर तथा समाज के गरीब, दलित शोषित, पिछड़े, अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के हक और अधिकारों की रक्षा क लिए सदन से लेकर सड़क तक किए जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी, पूर्व मंत्री के समक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस युवा कांग्रेस मध्यजोन के अध्यक्ष श्री अंकित तिवारी जी के नेतृत्व में इलाहाबाद विश्व विद्यालय के छात्र नेता, पूर्व प्रत्याशी सदस्य जिला पंचायत एवं व्यापारियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी, पूर्व मंत्री ने सभी गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनाकर पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

 

सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता, पूर्व महामंत्री श्री हिमांशु पाण्डेय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री विक्रांत सिंह, समाजवादी छात्र सभा इलाहाबाद के नेता श्री देवेश सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्री स्वप्निल चौरसिया, व्यापारी राम सुमेर एवं राम स्नेही गुड्डू यादव ने अपने तमाम समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इसके साथ ही रजनीश सिंह, करन यादव, दीपक सरोज, हिमांशु शर्मा, आयुष सिंह, अभिषेक वर्मा, विशाल गुप्ता, अजय ओझा, अभिषेक रॉवत, धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति, अचल यादव, गोविन्द यादव,दीपेश यादव, शनि यादव, प्रशांत यादव आदि ने भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

 

सदस्यता ग्रहण करने आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं इससे यह साबित हो रहा है कि युवाओं का रूझान कांग्रेस की ओर तेजी से बढ़ रहा है और सत्ताधारी दल भाजपा से पूरी तरह मोह भंग हो गया है।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं ने परिवर्तन का मन बना लिया है और आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की सत्ता से उखाड फेकेंगे और कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सरकार बनायेगी।

 

इस मौके पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस मध्यजोन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अंकित तिवारी जी ने कहा कि आज पढे़ लिखे युवा रोजगारा की तलाश में दर-दर की ठोकरे खाने को विवश हैं। भाजपा सरकार अग्निवीर योजना युवाओं को छलने का कार्य किया है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि इस तानाशाही सरकार के खिलाफ युवाओं को आगे बढ़कर संघर्ष करना होगा और इसमें जहां कहीं भी मेरी आवश्यकता होगी मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा।

 

आज के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्वाइनिंग प्रभारी श्री नितिन शर्मा, दीपक पाण्डेय, मुकेश अवस्थी, बद्री विशाल तिवारी, शमीम खान, राहुल शुक्ला, हिमांशु दुबे आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *