ऑपरेशन सिंदूर की सफलता कांग्रेस और उनके चेले पचा नहीं पा रहे…वाराणसी में गरजे मोदी

उत्तर प्रदेश टॉप न्यूज़ राज्य लखनऊ शहर

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “शिव का एक रूप कल्याण है तो दूसरा रौद्र रूप है… ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है। भारत पर जो वार करेगा वह पाताल में भी नहीं बचेगा लेकिन दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश में कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस पार्टी और उनके चेले, दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…पाकिस्तान का ये दुख कांग्रेस, सपा से सहन नहीं हो रहा है। उधर आतंक का आका रोता है, इधर कांग्रेस, सपा वाले आतंकियों की हालत को देखकर रोते हैं। कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। क्या सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है?… वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है, सपा के नेता संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा?… यह वही लोग हैं जो उत्तर प्रदेश में जब सत्ता में थे तो आतंकियों को क्लीन चीट देते थे… इन्हें आतंकियों के मारे जाने, ऑपरेशन सिंदूर के नाम से भी परेशानी होती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हम काशी से देश भर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं, सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और देश के किसानों से जुड़ने का अवसर हो इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *