संस्कृत विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा ”खुशियों की पाठशाला” (Happy Hours) कार्यक्रम के अंतर्गत विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

राज्य संग्रहालय, लखनऊ, संस्कृत विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा ”खुशियों की पाठशाला” (Happy Hours) कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 8 जून 2025 को “Draw Paint And Play Coaster Art All Day” विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 4 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के 35 बच्चों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में मुक्ति फाउंडेशन के साथ ही अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा कोस्टर मेकिंग मैं मछली फूल चिड़िया घर पृथ्वी पर्यावरण संरक्षण मोर इत्यादि की रूपाकारों को रंग एवं ब्रश की सहायता से लकड़ी के कैनवास पर उकेरा।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को संग्रहालय के में संरक्षित कलाकृतियों के प्रति जागरूक कराना, उनसे परिचित कराना एवं उनमें सौंदर्य बोध एवं बौद्धिक क्षमता का विकास करने के सात ही खेल खेल में उनकी प्रतिभा को निखारना है। समस्त प्रतिभागियों को डॉo सृष्टि धवन निदेशक राज्य संग्रहालय, लखनऊ द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शैक्षिक प्रभारी डॉ मीनाक्षी खेमका, सहायक निदेशक, श्रीमती प्रीति साहनी, पुस्तकालयअध्यक्ष श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव अभिरक्षक, श्री प्रमोद कुमार सिंह फोटोग्राफर, श्री अरुण कुमार मिश्रा, श्री अनुराग श्रीमती पूनम आदि की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर सुश्री अलशाज फातमी, डॉ विनय कुमार सिंह, श्री धनंजय कुमार राय, श्रीमती अनुपमा सिंह, एवं मुक्ति फाउंडेशन के सदस्य तथा अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम से संबंधित कुछ झलकियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *