बेटी की किस्मत…भाई की हत्या के बाद पुलिसवालों ने कराई शादी, एसपी ने किया बारात का स्वागत

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

गोंडा : यूपी के गोंडा जनपद में बीती रात हुई एक शादी इस समय में खूब चर्चा में हैं. दरअसल, जिस लड़की की कल शादी थी डेढ़ महीने पहले उसके भाई को लुटेरों ने हत्या कर दी थी. इस दौरान लुटेरे सामान लूट ले गए थे. इसके बाद दूल्हे के पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया था. इस बात की जानकारी की जब जनपद के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने बेटी की शादी का जिम्मा उठाया और धूमधाम से शादी कराई.

शादी का खर्चा स्थानीय पुलिस के साथ STF और यूपी महिला आयोग के अलावा ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह आदि ने उठाया. शादी में कई प्रशासनिक अधिकारी शादी में शरीक हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया. इसके अलावा स्थानीय पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों की तरह जिम्मेदारी निभाई और दुल्हन को स्टेज पर ले जाते समय उसके साथ चल रहे थे.

पूरा मामला उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव का है. जहां यूपी STF, पुलिस, महिला आयोग से जुड़े लोगों ने गुरुवार को उदय कुमारी की शादी धूमधाम से कराई. इस शादी में गोंडा के SP विनीत जायसवाल अपनी पत्नी तन्वी जायसवाल संग पहुंचे. STF के सीओ और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीके शाही भी सुबह से डटे रहे. दूल्हा प्रदीप जब शाम को बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचा तो SP समेत तमाम पुलिसवालों ने बारात का स्वागत किया. मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही भी मौजूद रहीं.

इस दौरान SP, STF CO डीके शाही, ASP पश्चिमी राधेश्याम राय समेत कई अधिकारी पगड़ी में नजर आए. वर्दी में सीओ तरबगंज और उमरी बेगमगंज थाना अध्यक्ष ने दुल्हन के भाई का फर्ज निभाया. वो दुल्हन को स्टेज तक लेकर गए. जयमाल के बाद पहले दुल्हन की मां, फिर पुलिसवालों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

मालूम हो कि गोंडा के धन्नीपुरवा गांव में 24 अप्रैल को देवीदीन के घर में तीन बदमाश घुसे थे. बदमाश देवीदीन की बहन की शादी के लिए रखा सामान लूटकर ले जाने लगे, तो देवीदीन के छोटे भाई शिवदीन (22) ने बदमाशों का पीछा किया. जिसपर बदमाशों ने शिवदीन की गोली मारकर हत्या कर दी और सामान लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद 5 मई को होने वाली शिवदीन की बहन की शादी टल गई थी.

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले तीनों बदमाश कुख्यात पासी गैंग से जुड़े हुए थे. 20 मई को पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भुर्रे को मार गिराया. उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती जैसे 48 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. इसके बाद 22 मई को STF ने गैंग लीडर ज्ञानचंद्र पासी को भी ढेर कर दिया था. उसपर 70 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. वहीं, मामले में चार अन्य आरोपियों को हाफ एनकाउंटर के बाद दबोचा लिया गया था. सातवें आरोपी ने सरेंडर कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *