यूपी दर्शन पार्क लखनऊ मे लखनऊ विकास प्राधिकरण जेटेक तथा प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में 30 मई से 24 जून 2025 तक चलने वाले समर कार्निवल 2025 जहां एक तरफ रंगारंग कार्यक्रम अपनी छटा बिखेर रहा है, वहीं झूला मस्ती सहित आइसक्रीम ज्ञान और अमूल जैसे प्रोडक्ट, रंगबिरंगे कपड़ों की शानदार रेंज और बच्चों के खिलौने सब कुछ है समर कार्निवल 2025 में।
प्रगति इवेंट पर्यावरण के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का पोषक है। इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए आज के कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित के साथ किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सीमा गुप्ता, अनुभाग अधिकारी सचिवालय लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुधा मिश्रा की गरिमा में उपस्थिति में संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एन बी सिंह, जेटेक ग्रुप की प्रमुख स्मिता शर्मा, अमित कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।
समर कार्निवल 2025 में आकर्षक स्टॉल जो दर्शकों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहे हैं: नीतू तिवारी द्वारा ज्वेलरी का कलेक्शन, ऐडी ज्वैलरी स्किन केयर और बहुत सारे प्रोडक्ट। इसके साथ श्री बांके बिहारी कलेक्शन प्रियंका तिवारी द्वारा, जैसे पार्टी वियर सूट, कुर्ती, प्लाजो, मैक्सी, डिजाइनर सूट; कन्नौज के प्राकृतिक तरीकों से बनाए गए इत्र के साथ प्राकृतिक परफ्यूमर कंपनी इस मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र है। प्राकृतिक तरीके से बनाए गए इत्र बेला, चंपा, गुलाब, और खास मिट्टी अतर और गुलाब जल जो वहां की पारंपरिक विधि द्वारा बनाया जाता है, उचित दाम पर उपलब्ध है।
आज रंगारंग कार्यक्रम में आर जे गुप्ता, जिन्हें जूनियर मुकेश के नाम से जाना जाता है, और आर्यन गुप्ता ने एक से बढ़कर एक गानों से सबका मन मोह लिया।