समर कार्निवल 2025 का अनोखे अंदाज में संपन्न हुआ।

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

समर कार्निवल 2025 का अनोखे अंदाज में बारिश की रिमझिम बूंदों के बीच बहुत ही सुहावने मौसम में आईपीएस किरण यादव डीआईजी (WCSO) विशिष्ट स्थिति रजनीश लम्बा डीआईजी SSB तथा विशिष्ट अतिथि विनोद यादव डिप्टी एसपी के कर कमलों द्वारा प्रगति इवेंट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एन बी सिंह की गरिमा में उपस्थित तथा थीम पार्क की प्रमुख संचालक स्मिता शर्मा की उपस्थिति भारतीय संस्कृति के अनुरूप दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को तथा उपस्थित सभी अतिथियों को संस्था की परंपरा के अनुसार एक पौधा देकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि किरण यादव ने कहा कि संस्था का यह कार्य बहुत ही प्रेरणादायक और लोगों को मनोरंजन देने वाला है निश्चित रूप से आने वाले समय में इस पार्क को सभी लोग जानेंगे इसका श्रेय संस्था केअध्यक्ष विनोद सिंह को जाता है।

समर कार्निवल 2025 के अवसर पर नेहा वर्मा के निर्देशन में वैष्णव डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति से उपस्थित सभी का मनमोहन प्रस्तुतियों में गणेश वंदना डांडिया नृत्य अवधी डांस बृज की होली की प्रस्तुति की गई जिसमें तान्या, श्रेष्ठ श्रीवास्तव ,काव्य, ईरेना रमन ,नृतया,शक्ति, कलाकारों द्वारा अपनी दमदार प्रस्तुति से माहौल को बहुत ही खुशनुमा बना दिया। संजय श्रीवास्तव ने अपनी दमदार आवाज में शानदार गानों से लोगों का दिल जीत लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *