अंबेडकर पर अमित शाह के बयान के खिलाफ सपा का जिलों पर जोरदार प्रदर्शन, डीएम के मार्फत राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों पर गृह मंत्री अमित शाह के बाबा भीमराव अंबेडकर पर दिए गये बयान के विरोध में डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। राजधानी लखनऊ में जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ कलेक्टर पर धरना प्रदर्शन किया और विरोध जताया। डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में सपा नेताओं ने मांग कि गृह मंत्री अमित शाह को तत्काल बर्खास्त किया जाए व उनके द्वारा देशवासियों से माफी मांगी जाये।

गौरतलब हो कि संसद के शीत कालीन सत्र के दौरान कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है कि आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” समाजवादी पार्टी सहित सम्पूर्ण विपक्ष ने इसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान बताया और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

विरोध प्रदर्शन में शामिल सपा नेता दारा सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी जब से सत्ता में आई उसने देश की विभूतियों का अपमानित करने का ही काम किया है। दारा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिया गया गृह मंत्री अमित शाह का बयान उनकी व भाजपा की सामंतवादी सोच को परिलक्षित करता है। ये लोग कभी दलित, पिछड़ों के नायकों का सम्मान बर्दाश्त नहीं कर सकते है। हमारी मांग है कि अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाया जाए।

सपा के आज के प्रदर्शन में सांसद आर के चौधरी, पूर्व विधायक अंबरीश पुष्कर, सपा प्रवक्ता मनोज यादव, पूर्व विधायक राजपाल कश्यप सहित कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *