लखनऊ : लखनऊ में बाघ की वजह से लोग दहशत में हैं. रहमान खेड़ा इलाके में एक बार फिर बाघ की दहाड़ सुनाई देने से लोगों में हड़कंप मच गया है. रविवार सुबह वन विभाग के कर्मचारियों ने बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनी है. इस बीच जंगल में सांड़ का शव मिलने के बाद वन कर्मचारियों आशंका है बाघ ने ही सांड़ को अपना शिकार बनाया है. बाघ को लेकर इलाके के लोग दहशत में है. फिलहाल बाघ को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के अनुसार, बाघ ने जंगल में सांड का शिकार किया है. जिसके बाद वन विभाग द्वारा जंगल में एक टीम भेजी गई. टीम ने सांड के शव को बरामद कर लिया है. साथ ही बाघ को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं और जंगल के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
गौरतलब है कि लखनऊ के काकोरी ब्लॉक में बाघ की दहशत बीते महीने से बरकरार है. बाघ ने दो नीलगाय का शिकार करने के बाद अब एक सांड का शिकार किया है. बाघ ने सांड के गर्दन के ऊपरी हिस्से पर हमला किया है. बाघ को पकड़ने के लिए चार से पांच टीम जुटी है. ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही साथ लखनऊ, कानपुर और लखीमपुर खीरी से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं. हालांकि, बाघ अभी पकड़ में नहीं आया है.