संभल : संभल हिंसा के आरोपी समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार सुबह-सुबह उनके घर के एक बार फिर पुलिस और बिजली विभाग की टीम पहुंची है. सांसद बर्क पर बिजली चोरी का आरोप है. बर्क चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे. उनके घर के मीटर की जांच में इस बात की पुष्टि के होने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
इससे पहले दीपासराय स्थित सांसद बर्क के घर से पुराना मीटर हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगाया गया था. इसके बाद गुरुवार सुबह-सुबह भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंची बिजली विभाग की टीम ने स्मार्ट मीटर की जांच की तो पता चला कि संभल सांसद के घर दो किलोवाट का कनेक्शन है, लेकिन मौके पर 16480 किलोवाट का लोड मिला.
हालांकि बिजली चोरी का तरीका देखकर बिजली विभाग भी हैरान है. घर में मीटर से बाईपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी. चोरी पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. उपखण्ड अधिकारी संतोष त्रिपाठी की तरफ से नखास थाने में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत FIR दर्ज करवाई गई है.
बिजली इस्तेमाल के बाद भी बिल आ रहा था जीरो
बता दें कि संभाल जिला प्रशासन ने दीपा सराय समेत तमाम इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी क्रम में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर की भी जांच की गई. जांच में पाया गया कि उनके घर पर दो नामों से कनेक्शन है. एक तो सांसद बर्क के और दूसरा उनके स्वर्गीय दादा शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क के नाम पर है. एक मीटर में पांच महीने में जीरो यूनिट बिजली खर्च हुई, जबकि दूसरे में 6 महीने का बिल था उसमें जीरो यूनिट था. जबकि इस दौरान तमाम बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल किया गया.