46 साल से बंद पड़े मंदिर में की गई, सुबह-सुबह की गई आरती, उमड़ी भीड़, अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने किया ध्वस्त

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल बाद मिले एक मंदिर में पूजा-अर्चना की गई. भगवान शंकर का मंदिर है जहां भक्तों ने सुबह आरती की. आरती के समय बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे. किसी तरह का माहौल न बिगड़े इसके लिए मंदिर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था.

गौरतलब है कि इससे पहले प्रशासन ने मंदिर पर किए गए अवैध कब्जे के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया था. जिसके बाद मंदिर अपने स्वरूप में दिखने लगा. मंदिर के आस-पास साफ-सफाई की गई और कि पुलिस ने यहां रात्रि के दौरान पैदल मार्च भी किया था.

बता दें कि प्रशासन ने मंदिर पर किये गए अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि दूसरे समुदाय के पड़ोसी ने दीवार लगा कर मंदिर के मुख्य रास्ते को बंद कर दीवार को अंदर ले लिया था. प्रशासन ने मजदूरों की मदद से दीवार को ध्वस्त कर दिया. वहीं, मलबे को ट्रैक्टर ट्रॉली से ले जाकर मौके पर साफ-सफाई की गई. इसके बाद मंदिर के आसपास लाइटिंग की व्यवस्था की गई.

बता दें कि, संभल पर सुरक्षा को लेकर पूरी रात पुलिसकर्मियों ने कैंप किया. खग्गू सराय में शिव मंदिर के सभी एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस पिकेट लगाई गई. आकंड़ों के मुताबिक खग्गू सराय में 70 परसेंट लाइन लॉस है. पुलिस और प्रशासन की ज्वाइंट कार्रवाई आगे जारी रहेगी. मंदिर की परिक्रमा को लेकर सटे मकानों को नोटिस भेजा जाएगा. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है.

बता दें कि, संभल में हिंदुओं को एक मंदिर मिला है. 46 साल से मंदिर बंद पड़ा था. दंगों के बाद इस मोहल्ले से हिंदू पलायन कर गए थे. तब से मंदिर बंद था. मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हो गई. प्रशासन ने मंदिर से सटे कुएं को जमीन के नीचे से निकाला है. कुंए पर चबूतरा बनाकर कब्जा किया गया था. मंदिर को भी अतिक्रमणकारियों ने तोड़फोड़ कर अपने मकान में मिला लिया. जिसे तोड़कर अब मंदिर को मंदिर का स्वरूप देने का काम शुरू हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *