नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच काफी रोमांचक होता जा रहा है. आज दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की स्थिति बेहद ख़राब है. दूसरी पारी में उसके पांच खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 128 रन बना लिए. ऋषभ पंत 28 और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद हैं.
आज दूसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज ने पर्थ टेस्ट में मार्नस लैबुशेन की स्लेजिंग की तो एडिलेड के मुकाबले में उनकी बहस ट्रेविस हेड से हो गई. शतकीय पारी जमाकर खेल रहे ट्रेविस हेड को जब मोहम्मद सिराज ने आउट कर दिया तो वो उनसे उलझ गए और अप शब्द तक बोलने से नहीं चूके.
गौरतलब है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. पर्थ टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने मेजबान पर 1-0 की बढ़त बना रखी है. पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में भारत 180 रन पर ऑलआउट हो गया. इसके बाद बल्लेबाज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन बढ़त हासिल की.
The end of a sensational innings! 🗣️#AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
आउट होने पर हेड ने सिराज को कहे अपशब्द
भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड ने दो जीवनदान मिलने के बाद 140 रन की तेज तर्रार पारी खेली. 17 चौके और 4 छक्के जमाते हुए टेस्ट मैच में इस बैटर ने वनडे जैसी तूफानी पारी खेल डाली. 140 रन के स्कोर पर जब मोहम्मद सिराज ने उनको क्लीन बोल्ड कर जब इसका जश्न मनाया तो ऑस्ट्रेलियाई बैटर को यह रास नहीं आया. वो जाते जाते रुक गए सिराज की तरफ देखकर अपना गुस्सा दिखाने लगे. ऐसा समझ आ रहा था कि वो भारतीय गेंदबाज को अपशब्द कह रहे थे. सिराज और ज्यादा भड़क गए और हाथ से इशारा करते हुए कहा जाओ यहां से निकलो मैदान से बाहर