रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. राजभवन के अशोक उद्यान में आज दोपहर हेमंत सोरेन की नई टीम ने शपथ ग्रहण कर लिया है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी को मिलाकर कुल 11 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं इससे पहले झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्टीफन मरांडी ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई. वहीं इसके बाद जेएमएम के 6, कांग्रेस के 4 और आरजेडी के एक विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली.
JMM-कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन वाली सरकार के कैबिनेट में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण बनाने की पूरी कोशिश की गयी है. वहीं इस बार के मंत्रिमंडल अनुभव के साथ नए चेहरों की भी तस्वीर देखने को मिल रही है. वहीं इस बार के कैबिनेट से कई पुराने चेहरों की छुट्टी कर दी गई है.
खबर है कि जल्द ही हेमंत सोरेन कैबिनेट के बीच जल्द ही विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा. वहीं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजभवन में विशेष तैयार की गयी थी. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे थे.
इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
JMM
दीपक बिरुआ (झामुमो)
रामदास सोरेन (झामुमो)
सुदिव्य सोनू (झामुमो )
चमरा लिंडा (झामुमो)
योगेंद्र महतो (झामुमो )
हाफिजूल हसन (झामुमो)
RJD- कांग्रेस
संजय प्रसाद यादव (राजद )
दीपिका पांडेय (कांग्रेस )
शिल्पी नेहा तिर्की (कांग्रेस )
इरफ़ान अंसारी (कांग्रेस )
राधाकृष्ण किशोर (कांग्रेस)
विधानसभा चुनाव में मिली थी बंपर जीत
बता दें, झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की थी, जिसमें इंडिया गठबंधन को 56 सीट पर जीत हासिल हुई थी. इसमें झामुमो को 34 सीट, कांग्रेस को 16 सीट, राजद को 4 सीट, माले को 2 सीट हासिल हुआ था वहीं भाजपा को 21 सीट, आजसू को एक सीट, लोजपा को एक सीट, जदयू को एक सीट और जेएलकेएम को एक सीट मिला था.