चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार सुबह जलवा हमला हुआ है. स्वर्ण मंदिर गेट पर सुखबीर सिंह बादल पर हमलावर ने फायरिंग की. इस हमले में सुखबीर सिंह बाल बाल बच गए हैं. दरबार साहिब के सामने हमलावर की फायरिंग से स्वर्ण मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया.
हालांकि, फायरिंग के बाद वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को दबोच लिया है और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी के पास मौके से पिस्तौल भी बरामद हुए है. आरोपी का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है. वह खालसा संगठन से जुड़ा हुआ है.
गौरतलब है सुखबीर सिंह बादल पर यह जानलेवा हमला तब हुआ, जब वह स्वर्ण मंदिर के बाहर दरबान बनकर धार्मिक सजा के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. इसी बीच एक हमलावर सामने से आता है और उन पर पिस्तौल तान देता है. इस दौरान वहां मौजूद लोग उसकी तरफ दौड़ पड़ते हैं लेकिन तब तक गोली चल चुकी होती है. जिसके बाद वहां के सेवादार उसे पकड़ लेते हैं.
बता दें कि आरोपी ने जिस जगह गोली चलाई थी उस कुछ कदम पर सुखबीर सिंह बादल मौजूद थे. फायरिंग से उन्हें किसी तरह का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन इस घटना के बाद गोल्डन टेम्पल के बाहर हड़कंप मच गया है. हमलावर के बारे में कहा जा रहा है कि वह खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल रहा है.
बता दें कि पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल मंगलवार से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर यानी श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे के बाहर पहरेदारी करके सजा काट रहे हैं. वह मंगलवार दोपहर को व्हीलचेयर पर गुरुद्वारे पहुंचे थे. उनके गले में दोषी होने की तख्ती भी लटकी है.
उन्होंने सजा के पहले दिन स्वर्ण मंदिर की सामुदायिक रसोई में बर्तन भी साफ किए. इस दौरान उन्होंने सेवादारों वाली परिधान पहनी. हाथ में पहरेदारी के लिए भाला की. गौरतलब है सुखबीर सिंह बादल के पैर में फैक्चर है, इसलिए प्लास्टर लगा हुआ है और वो व्हीलचेयर पर ही पहरेदारी कर रहे हैं.