चौ० चरण सिंह औॉडीटोरियम सहकारिताभवन पी०सी०यू० लखनऊ के सभागार में इन्स्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में भव्य दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

आज दिनाक 30. 11.2024 चौ० चरण सिंह औॉडीटोरियम सहकारिताभवन पी०सी०यू० लखनऊ के सभागार में इन्स्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में भव्य दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के सम्पूर्ण भारत से आये हुये पचास चिकित्सकों को एयं शिक्षा प्राप्त चिकित्सकों को इलेक्ट्रो होम्योपैथ जगत में विशेष कार्य हेतु सम्मानित किया गया एवं शिक्षा प्राप्त इलेक्ट्रों होम्योपैथ चिकित्सको को पंजीकरण व गाऊन के साथ सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन सभी 140 छात्रों को भी सम्मानित किया गया जो वर्ष 2023-2024 की परीक्षा में टॉप किया है। इस दीक्षान्त समारोह कोे मुख्य अतिथि मा0 अश्वनी कुमार चौये, पूर्व राज्य मंत्री, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण भारत सरकार। अति विशिष्ट अतिथि अम्बरीश सिंह भोला, हिन्दू युवा याहिनी वाराणसी मण्डल सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण व विशिष्ट अतिथियों में मा० प्रकाश म सदस्थ आयुष विभाग, उ०प्र० सरकार एवं मा० मुकेश श्रीवास्तव जी भारताय जनता पाटी मण्डल प्रभारी रायबरेली तथा मख्य अतिथि ने चिकित्सकी काडिয्रী व पेंजीकरण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनা करते हुए उन्ह आशीर्वाद प्रदान किया और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। भरी सभा में इलेक्ट्रो होम्योपैथ को सरकारी संरक्षण दिलाने हेत मा0 यशस्वी प्रधानमंत्री जी से बात कर यथा सम्भव अविलम्ब कराने के लिए आश्वासन भी दिया।इस अवसर पर भारत के विभिन्न प्रदेशें से लगभग छः सौ (6oo) कीसंख्या में डेलिगेट्स ने भाग लिया तथा छात्रों का प्रोत्साहन किया।इन्स्टीट्यूट औफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी ऑफ इण्डिया के डायरेक्टर डॉकैसर अहमद शेख ने कहा कि यह संस्था भारत सरकार व उ0प्o सरकारद्वारा अधिकृत है। इस संस्था द्वारा पूरे भारत वर्ष में लगभग 100 की संख्या मेंकॉलेज सुचारू रूप से चल रहे है। वी०ई०एम0एस० एवं डी०ई०एम0एस०एम०डी०ई०एच० कोर्स इन्स्टीट्यूट द्वारा संचालित किया जा रहा है। कोर्सकम्पलीट कर चुके छात्र इलेक्ट्रों होम्योपैथ में चिकित्सा व्यवसाय पूरे भारत मेंकहीं पर भी कर सकते हैं। पैथी को पूर्ण मान्यता देने का दर्जा प्राप्त करने केलिए नियम विनियम बनाने के लिये भारत सरकार ने आई०डी०सी० कमेटी कागठन कर दिया है, जिसकी सात बार बैठक हो चुकी है। आई०डी०सी० मान्यताकी प्रक्रिया तेजी से कर रही है। राजस्थान सरकार ने विधेयक पास कर इसपैथी को पूर्ण मान्यता देते हुए राज पत्र जारी करते हुए बोर्ड का गठन करदिया है।सभा का संचालन डा० आनन्द कुमार सिनहा ने कुशलतापूर्वककिया डा० के०पी० सिन्हा जी को इन्स्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्र होम्योपैथी ऑफ इण्डिया की तरफ से आजीवन इलेकट्रो होम्योपैथी एवीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाo आर०एन0 विश्वकम, डा० अर्जुन सिंह डा0 कमरूज्जमा खान, डा० प्रमोद कुमार शुक्ला, डा0 प्रमोद कुमार मौय डा०अनिल श्रीवास्तव, डा0 शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डा० अशोक कुमार अचर्जी डा०एस०के० मण्डल, डा० जे०के० चौधरी, डा० अ्दुल हफीज, डा० पी०पी० त्रिपाठी, डा० राना प्रताप शमो, डा० अताउल्लाह कासमी, डाo जोवद अली, डा० संजय जायसवाल, डा० सूर्य प्रकाश, डाo राजकुमार त्यागी, डा० नीत् कुमारी सिंह, डा० रूखसाना परवीन, डा० शाजिया अलवी आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर डा० अजीज, डा० आर०सी० अस्थाना, डा0 एoके० वर्नवाल, ड. मजीद सिददीकी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *