US Election Result 2024 : अमेरिका में अगला राष्ट्रपति कौन ? कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप…सर्वे में हो गया कंफर्म

विदेश

नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने में अब कुछ ही घंटे का समय बचा हैं. अमेरिका के साथ पूरी दुनिया ही इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रही है कि कमला हैरिस पहली अमेरिकी महिला राष्ट्रपति बनती हैं या डोनाल्ड ट्रंप 2020 में जो बाइडन से मिली हार के बाद सत्ता में वापसी करते हैं.

2024 का चुनाव बेहद करीबी होने जा रहा है. इस चुनाव में कई अहम राज्य ऐसे हैं, जहां मुकाबला बराबरी पर माना जा रहा है. अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए 7.5 करोड़ से ज्यादा लोग पहले ही वोट डाल चुके हैं. यह संख्या 2020 में पड़े कुल वोटों का लगभग आधा है.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कब शुरू होगी वोटिंग
5 नवंबर को कुछ अमेरिकी राज्यों में सुबह 7 बजे से 9 बजे (यूएस समय) के बीच मतदान केंद्र खुलेंगे. वहीं भारतीय समय की बात करेंगे तो यह 5 नवंबर को शाम लगभग 4.30 बजे शुरू होंगे और 6 नवंबर को सुबह 6.30 बजे तक चलेंगे.

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप महत्वपूर्ण राज्यों का दौरा कर रहे हैं. उनका मकसद है कि जो वोटर्स अभी तक फैसला नहीं कर पाए हैं उनको अपनी तरफ किया जाए. रविवार को हैरिस मिशिगन में थीं, जबकि ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिलवेनिया और जॉर्जिया पर ध्यान केंद्रित किया.

क्या कह रहा है फाइनल सर्वे
हाल ही में हुए न्यूयॉर्क टाइम्स/सिना पोल से पता चलता है कि पेंसिलवेनिया में ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है. दोनों को 48 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. इस बीच, फाइव थर्टी एट के नेशनल पोल्स ट्रैकर के अनुसार हैरिस ट्रंप से 1 प्रतिशत आगे हैं. हालांकि, ये बढ़त कम होती जा रही है, जिससे संकेत मिलता है कि दोनों में से किसी के भी जीतने की प्रबल संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *