बिहार : बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगा वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, राहत सामग्री ड्रॉप करते वक्त हुआ हादसा

बिहार राज्य

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को बाढ़ पीड़ितों के मदद में लगे वायुसेना का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया है. हेलीकाप्टर में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाने पीने की सामग्री थी. यही नहीं हेलीकाप्टर के पानी में गिरते ही वहां लूट मच गई. हालांकि, वायुसेना ने इसे एहतियातन लैंडिंग बताया है और हेलिकॉप्टर में सवार सभी तीन कर्मी सुरक्षित हैं.

समाचार एजेंसी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के औराई स्थित घनश्यामपुर में ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलिकॉप्टर बाढ़ राहत सामग्री ड्रॉप कर रहा था. भारतीय वायुसेना ने बताया कि एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर को बिहार के सीतामढी में बाढ़ रिलीफ ऑपरेशन के दौरान एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी. हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन कर्मी सवार थे. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं.

बाढ़ से जूझ रहा बिहार
बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दरअसल, नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ के बाद 29 सितंबर को कोसी बैराज, वीरपुर से 6,61,295 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. यह 1968 के बाद छोड़ा गया सर्वाधिक पानी है. इस बैराज से 1968 में अधिकतम 7.88 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसी वजह से बिहार और यूपी के तमाम जिलों में बाढ़ का संकट पैदा हो गया है.

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, आपदा की स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से दो जिलों सीतामढ़ी एवं दरभंगा जिला में पानी से घिरे गांवों में सूखे राशन के पैकेट गिराये गए. प्रभावित आबादी में से लगभग 2, 26,000 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ)/राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ तथा स्थानीय नावों के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा गया है. जिला प्रशासन द्वारा अन्य राहत की कार्रवाई की जा रही है. बाढ़ से प्रभावित आबादी को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ की कुल 16 टीम एवं एसडीआरएफ की कुल 14 टीम को तैनात किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *