श्रावण मास में लखनऊ में जगह-जगह विविध आयोजन किए जा रहे हैं।, भंडारे के साथ रुद्रमहायज्ञ का समापन

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

लखनऊ, श्रावण मास में लखनऊ में जगह-जगह विविध आयोजन किए जा रहे हैं। कहीं प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया जा रहा है। कहीं श्रीमद् भागवत कथा हो रही है। सभी जगह श्रद्धालु आस्था पूर्वक शामिल होकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।श्रावण मास में माधव कल्याण मंडप मोती झील ऐशबाग में समुहिक शिवलिंग रुद्राभिषेक एवम् श्रीमद् भागवत कथा नैमिषारण्य सीतापुर आश्रम निवासी पंडित श्रद्धेय अतुल शास्त्री जी महाराज, द्वारा पूरी विधि विधान से मंत्रोच्चार के द्वारा किया गया।आयोजन के प्रमुख अयोजक भाजपा अवध प्रान्त उपाध्याय श्री राजीव मिश्रा जी,स्थानीय जुझारू पार्षद श्रीमती ममता चौधरी, एवम् अधिवक्ता श्री गौरव पांडे जी द्वारा आयोजन 11 अगस्त से 18 अगस्त तक किया गया ।

पंडित श्रद्धेय अतुल शास्त्री जी ने कथा में उपस्थित सभी भक्तों को रुद्राभिषेक के विभिन्न पूजन और उनसे मिलने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी और बताया भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से जीव को इच्छित फल की प्राप्ति होती है । भोले बाबा का नाम ही भोले भंडारी है l कथा के समापन में विशिष्ट अतिथि श्री जितेश श्रीवास्तव महासचिव अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पंडित श्रद्धेय अतुल शास्त्री जी को माल्या अर्पण कर शास्त्री जी का किया गया सम्मान पंडाल में स्थित भक्तों को भक्त और भगवान के अटूट प्रेम की कथा ने किया भाव विभोर l पंडाल एवं कथा के संचालन में राजीव निर्वाण ‘पप्पू ‘ , दीपक, महावीर प्रसाद ‘पप्पू’, माया देवी, भगत जी, राम कुमार भारती, अभय, रमेश सिंह, अंश ‘ वैदाश जी, विक्की, कोमल जी, नमन, शिवम, अमित विश्वकर्मा, पूजा सिंह, संध्या जी, सुमित गुप्ता(भा. ज. पा. ) , रितिक प्रजापति एवं बहुत से क्षेत्रवासियों विशेष योगदान रहा l पूर्णाहुति के साथ रविवार को आठ दिवसीय धार्मिक समारोह का समापन हो गया। इस दौरान आयोजित हुए भंडारे में तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *