Chandu 23 17231

अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई चंदू चैम्पियन, बॉक्स ऑफिस पर रही थी औसत

मनोरंजन

बीती 14 जून को सिनेमाघरों में उतरी कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैम्पियन अब ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो गई है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में कोई विशेष सफलता नहीं मिली थी। लगभग 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। हालांकि फिल्म की समीक्षकों ने सराहना की थी। दर्शकों का कहना था कि कबीर खान का निर्देशन बेहतरीन रहा लेकिन मुरलीकांत पेटकर की भूमिका में कार्तिक आर्यन नहीं अपितु किसी और नायक को लेना चाहिए था, जो फिजिक्स के हिसाब से किरदार के साथ न्याय करता।

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद हार नहीं मानी। कार्तिक ने मुरलीकांत का रोल निभाया और इसके लिए जबरदस्त मेहनत की थी। फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा और राजपाल यादव के भी अहम रोल हैं।
रिलीज से पहले ही फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए थे। अब इसे आज शुक्रवार (9 अगस्त) से इस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। यह फिल्म भारत और 240 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है। फिल्म 150 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। कबीर खान निर्देशित फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। कार्तिक ने कहा कि ये फिल्म मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है। अब मैं उत्साहित हूं कि प्राइम वीडियो के दर्शक ‘चंदू चैंपियन’ की ताकत और दिल को अनुभव करें।
कार्तिक के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म से एक्टिंग करिअर की शुरुआत की थी। इसके बाद कार्तिक ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लव आजकल’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘फ्रैडी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब वे ‘भूल भुलैया 3’ में ‘रूह बाबा’ के किरदार में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *