Somi 23 17231

BB 18 में नजर आ सकती हैं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अभिनेत्री सोमी अली

मनोरंजन

5 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर शुरू होने जा रहा बिग बॉस 18 अपने स्ट्रीम होने से पहले ही चर्चाओं में आ गया है। अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त चल रहे सलमान खान बिग बॉस 18 को होस्ट करते नजर आएंगे। 5 अक्टूबर को इसका प्रीमियर होगा। बिग बॉस टीवी की दुनिया का सबसे विवादित शो है, इसके बावजूद इसका हर सीजन दर्शकों को बेहद पसन्द आता है।

‘बिग बॉस’ का 18 में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। अब एक और नाम सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस सोमी अली भी आ सकती हैं। शो के लिए मेकर्स ने सोमी को अप्रोच किया है। एक वायरल पोस्ट में यह दावा किया गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो सोमी को सलमान सालों पहले डेट कर चुके हैं। हालांकि साल 1999 में उनके ब्रेकअप की खबरें आई थीं। बाद में सोमी ने सलमान पर धोखा देने का आरोप लगाया था। साल 2021 में सोमी ने सलमान से ब्रेकअप पर बात की थी। सोमी ने कहा था कि मैंने 20 साल पहले भी यही कहा था और उससे भिड़ने का कोई मतलब नहीं था क्योंकि बेवफाई हो या न हो, रिश्ता पहले ही खत्म हो चुका था। मेरे लिए वहां रहना या उससे भिड़ने का कोई मतलब नहीं था। मैं उसके पीछे भागती थी और अब उससे भागती हूं।
सोमी ने क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा था, “मेरी भी मीटू स्टोरी है। वो इस वक्त एक बड़ा स्टार है।” सोमी ने कई दफा सलमान के खिलाफ बातें की हैं और उन पर काफी तंज भी कसा है। सोमी ने सलमान पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना था कि सुपरस्टार ने उन्हें चीट तक किया है। इसके अलावा सोमी ने सलमान को अब्यूजर का टैग तक दिया था। ऐसे में सोमी के BB 18 में हिस्सा लेने की खबर फैंस को हजम नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *