लखनऊ।राजनाथ सिंह भाजपा नेता नीरज सिंह ने लखनऊ लोकसभा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने के लिए भारी भीड़ को सम्बोधित करते कहा कि सभी पार्टियों के प्रत्याशियों का मूल्यांकन करें फिर कमल का बटन दबाए। नीरज ने कहा कि मूल्यांकन करने के लिए ध्यान करें कि 105 किलोमीटर की रिंग रोड बन जाने से विकास और रोजगार की अपार संभावनाएँ बनेगी ।राजनाथ ने 50 वर्षों के राजनीतिक कैरियर में बेदाग राजनीति की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे देश के ये गृह मंत्री रहे है इत्यादि बहुत सी बातें हैं ।इसलिए आप सभी से अपेक्षा है कि अधिक से अधिक मतदान करें और राजनाथ सिंह को जिताकर, प्रधानमंत्री के हाथों को मज़बूत करे। प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा की राजनाथ सिंह की ऐतिहासिक जीत से न केवल लखनऊ के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के विकास को तेजी से गति मिलेगी। उन्होंने निवेदन किया कि गर्मी से न घबराए,आपका वोट बहुत क़ीमती है, प्रातः जल्द से जल्द वोट करें और अधिक से अधिक मत से राजनाथ सिंह जी को विजयी बनाए । कार्यक्रम में सीपी अग्रवाल , योगेश के गोयल, नरेश अग्रवाल, विनोद चंदे रमानीं, संगीता मित्तल, रवि अग्रवाल, कपिल सिंघल, ख़ुशी अग्रवाल, विनोद तैलंग,प्रवीन मित्तल, अशोक अग्रवाल सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के आयोजक सुधीर एस. हलवासिया ने सभी पधारे प्रबुद्धजनों का धन्यवाद करते हुए कहा की हम सभी लखनऊवासियों के लिए राजनाथ सिंह की लोकसभा जीत की हैट्रिक एक ऐतिहासिक पल होगा जो लखनऊ को स्वर्णिम भविष्य की ओर द्रूत गति से ले जायेगा।
