15 मार्च से 21मार्च तक सात दिवसीय मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कथा का आयोजन रामलीला मैदान ऐशबाग लखनऊ में आयोजित किया गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

लखनऊ, प्रभु् श्री राम जी की कृपा तथा राम भक्त हनुमान जी की प्रेरणा से एक अरब 96 करोड़ ৪ लाख 53000 तथा 122 वर्षों पुराने सनातन धर्मतथा हिन्दुत्व जागरण के उह्देश्य से अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन एवं रामराज स्थापना महामंच के संयुक्त तत्वावधान में 15 मार्च से 21मार्च तक सात दिवसीय मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कथा का आयोजन रामलीला मैदान ऐशबाग लखनऊ में आयोजित किया गया है। श्री राम कथा अयोध्या में प्रभु श्री राम जन्म भूमि के मुक्ेि संघर्ष के 500 वर्षों के बलिदान एवं संघर्षों के उपरान्त 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा तथा भव्य राम मन्दिर निर्माण के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। प्रभु श्री राम के त्याग, आतताइयों के विनाश, नारी रक्षा तथा प्रभु श्री राम जी के मयादित आचरण को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरस संगीतमय राम कथा की अमृत वर्षो वृन्दावन, अयोध्यावासी राष्ट्रीय संत कथावाचक आचार्य देवमुरारी बापू जी के मुखारबिन्दु से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *