यूपी के मिर्जापुर में बस पलटने से पांच की मौत, 26 घायल

उत्तर प्रदेश कानपूर गोरखपुर राज्य लखनऊ वाराणसी शहर

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शुक्रवार को बस पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मिर्जापुर स्थित संत नगर थाना क्षेत्र में सवारियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत की हो गई है। 26 लोग घायल हैं।

उन्होंने बताया कि बस में कुल 31 लोग सवार थे। यात्रियों के अनुसार बस जैसे ही हलिया ददरी मार्ग के ददरी बंधा मोड़ पर पहुंची कि तेजगति होने के कारण अनियंत्रित होकर पटलते हुए सड़क किनारे गोते लगाते हुए बंधी के पास पहुंच गई।

इससे उसमें सवार यात्री घायल होकर शोर मचाने लगे। बस के पलटने से यात्री दब गए। चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। पांच यात्रियों के दबकर मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *