11 अक्टूबर को बुड्ढा रिजॉर्ट गोमती नगर में एक फिल्म डायरेक्ट्री यूपी पब्लिकेशन पत्रिका का विमोचन किया गया

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

आज दिनांक 11 अक्टूबर को बुड्ढा रिजॉर्ट गोमती नगर में एक फिल्म डायरेक्ट्री यूपी पब्लिकेशन पत्रिका का विमोचन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर अनिल रस्तोगी जी उदय वीर जी सुशील कुमार जी (दूरदर्शन) और अपने जमाने के भीष्म पितामा राज बिसरिया जी मौके पर उपस्थित थे। सभी लोगो ने अपनी अपनी राय लोगो के समुख बताई के इस तरह से कलाकार किन परिस्थितियों से गुजरता है राज बेसरिया जी ने बताया कि में सत्तर सालो से एक्टिंग के सिवा कुछ भी नही किया मेरे परिवार वाले इस करियर से न खुश थे मगर मैने जो ठान लिया वो ठान लिया इस कार्यक्रम के एंकर वा एक्टर श्री नवल शुक्ला जी ने वहा पर बैठे सभी लोगो का अपनी बातों के दौरान समा बांध दिया इस किताब को श्री उदय वीर जी ने काफी मेहनत और सभी के सहयोग से इस फिल्म डायरेक्ट्री का विमोचन कराया इस मौके पे लखनऊ के तमाम,कलाकारकॉर्डिनेटर,फिल्मआर्टिस्ट,प्रोड्यूसर,डायरेक्टर,और मोहमद सैफ,अखिलेश गुप्ता, जिया भाई, विनोद मिश्र जी,अब्दुल रहमान, अंजू रस्तोगी, टोनी जी,दीपक सोनकर जी,राजन सोनकर जी, अचला बोस,विवेक प्रभाकर,यमराज जी,कविता जी, अमरेस श्रीवास्तव जी, नूर अहमद तूबा जी, अविनाश बाबा, तथा। एल एन गौतम आर्टिस्ट कॉर्डिनेटर,लाइन प्रोड्यूसर भी मौके पे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *