गाजियाबाद : दिल्ली के गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग क्षेत्र में एक 19 वर्षीय महिला सिक्योरिटी गार्ड के साथ रेप का मामला सामने आया है. अपने साथ हुए कृत्य से आहत युवती ने जहर खा लिया. आनन-फानन में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. मामले में में मृतका के भाई ने पुलिस थाने में FIR दर्ज कराया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि 19 वर्षीय युवती सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती थी और एक निजी समिति में ड्यूटी पर थी. घटना पर लड़की के भाई ने बताया कि लड़की को सिक्योरिटी गार्ड मैनेजर अजय ने अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं अजय ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर लड़की के साथ गैंगरेप भी किया.
पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अजय सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो अन्य साथियों फरार हैं लेकिन पुलिस जल्द उन्हें भी पकड़ने की बात कह रही है.
वहीं मामले में एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता की मौसी के लड़के के द्वारा दी गई शिकायत पर दर्ज एफआईआर के आधार पर मुख्य अभियुक्त अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने जो बयान दिया है उसके मुताबिक अग्रिम कार्रवाई भी की जा रही है.