69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की 24 अगस्त को घोषणा हो चुकी है और विनर्स के नाम सामने आ गए हैं। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड साउथ स्टार अल्लू अर्जुन को मिला है। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब आलिया भट्ट और कृति सेनॉन को मिला है। इसी बीच अनुपम खेर का बेस्ट एक्टर का खिताब ना जीत पाने पर दर्द छलका है। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि अगर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड उन्हें मिलता तो खुशी होती। हालांकि, अनुपम खेर ने उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को नरगिस दत्त अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई है।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘बहुत खुशी और गर्व की बात है कि द कश्मीर फाइल्स ने प्रतिष्ठित सबसे महत्वपूर्ण अवॉर्ड जीता है। राष्ट्रीय एकता पर बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड मिला है। एक एक्टर ही नहीं बल्कि फिल्म एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर भी मैं इस फिल्म को मिले सम्मान से खुश हूं। तब और खुशी होती अगर मुझे मेरी एक्टिंग के लिए अवॉर्ड मिलता। पर अगर सारी ख्वाहिशें पूरी हो जाएं तो आगे काम करने का मजा और उत्साह कैसे आएगा। चलिए! अगली बार! मेरी सभी विनर्स को दिल से बधाई! जय हो!’ अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद लोग कयासबाजी कर रहे हैं कि अनुपम खेर साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिलने से खुश नहीं हैं।
गौरतलब है कि 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ नरगिस दत्त अवॉर्ड के अलावा इसी फिल्म की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। विवके अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बीते साल 2022 में रिलीज हुई थी। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली पल्लवी जोशी डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी हैं।