PM मोदी ने रीवा में 2300 करोड़ रुपए से अधिक रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया

टॉप न्यूज़ देश

रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर रीवा पहुंचे।मध्य प्रदेश के रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा में आयोजित कार्यक्रम में 2300 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।PM मोदी की मौजूदगी में रीवा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 4 लाख 11 हज़ार आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ।

PM मोदी ने हरी झंड़ी दिखाकर म.प्र. में तीन नई रेलगाड़ियां शुरू की।मोदी ने रीवा में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा समावेशी विकास के अंतर्गत नौ अभियानों का सामूहिक शुभारंभ किया।

इस अवसर पर म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा रीवा में गेहूं का उत्पादन 4.5 गुना हो गया है। धान का उत्पादन 5.5 गुना हो गया है। सरसों का उत्पादन 35 गुना हो गया है। मध्य प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा हुई है। केवल सड़क कनेक्टिविटी नहीं रेल कनेक्टिविटी देने भी प्रधानमंत्री मोदी यहां आए हैं। नए एयरपोर्ट की सौगात भी हमें मिल रही है। आज प्रधानमंत्री मोदी जल जीवन मिशन की सौगात देने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *