जैसा कि आपको ज्ञात है कि मंचकृति समिति के तत्वाधान में वरिष्ठ रंगकर्मी संगम बहुगुणा द्वारा 30 दिवस में 30 मूल हिन्दी के हास्य नाटकों का मंचन स्थानीय प्रेक्षागृह संत गाडगे जी महाराज में दिनांक 3 फरवरी 2023 से होने जा रहा है। जिसका शुभारम्भ माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी के कर कमलों से दिनांक 3 फरवरी 2023 को सायं 6:45 पर सम्पन्न होने जा रहा है। इसका समापन 4 मार्च 2023 को होगा | संपूर्ण नाट्य समारोह 30 दिन तक लगातार चलता रहेगा और “वर्ल्ड रिकॉर्ड” स्थापित करेगा|
हमारा आपसे विशेष अनुरोध है कि आप अपने किसी प्रतिनिधि को तीस दिन तक भेज कर इसका पूरा कवरेज कराने का कष्ट करें। कार्यक्रम तो रोज ही होते रहते हैं परन्तु इस तरह के कार्यक्रम सालों में एक बार ही हो पाते हैं। आपके द्वारा जब इस कार्यक्रम को वरीयता दी जायेगी तो यह कार्यक्रम विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना पायेगा। आपके सहयोग से ये नाट्य समारोह उत्तर प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत का गौरव बन जाएगा जो कि आपके बिना सम्भव नहीं।
धन्यवाद
इस आशा के साथ कि हमें आपके प्रतिष्ठान का संपूर्ण सहयोग प्रतिदिन मिलता रहेगा।
भवदीय
संगम बहुगुणा महामंत्री
(उ. प्र. संगीत नाटक अकादमी अवार्डी -2000)
(उ. प्र. दूरदर्शन अवार्डी -2016)