निर्देशक अनिल शर्मा निर्देशित और सनी देओल अभिनीत फिल्म गदर वर्ष 2001 में प्रदर्शित हुई थी। उस वर्ष इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए थे। आज के हिसाब से गदर की कमाई देखी जाए तो वह 600 करोड़ से ऊपर बैठती है। गदर सिने इतिहास की उन कालजयी फिल्मों में शामिल हुई जिनके बिना भारतीय सिने इतिहास अधूरा है। अब 22 साल के लम्बे इंतजार के बाद यह जोड़ी एक बार फिर से सिने इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म लेकर आ रही है। गदर-2 के नाम से बन रही यह फिल्म इस वर्ष स्वतंत्रता दिन के मौके पर 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार है।
74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर-2 से अपनी पहली झलक पेश की है। सनी देओल के लुक को देखकर फैंस उतावले हो गए हैं। वह सनी देओल के सोशल मीडिया अकाउंट के कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
सनी देओल ने 26 जनवरी यानी गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 से अपना फस्र्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि सनी देओल कुर्ता और पैजामा पहने हुए हैं और सिर पर पगड़ी नजर आ रही है। वहीं, हाथ में हथौड़ा लिए सनी देओल काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर पर हिंदुस्तान जिंदाबाद लिखा है। वहीं, सनी देओल ने अपने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, हिंदुस्तान जिंदाबाद है… जिंदाबाद था… और जिंदाबाद रहेगा। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए दो दशकों के बाद भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आए हैं। गदर 2, 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
सनी देओल के फिल्म गदर 2 के फस्र्ट लुक पोस्टर पर एक फैन ने लिखा है, तारा सिंह आ गया है। एक फैन ने लिखा है, अब तबाही होगी। एक फैन ने लिखा है, फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर सकते। एक फैन ने लिखा है, ये सबसे बड़ी फिल्म होगी। इस तरह से तमाम यूजर्स ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 को लेकर रिएक्शन दिए हैं।
अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही वाली फिल्म गदर 2 में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2001 में प्रदर्शित हुई गदर: एक प्रेम कथा में भी अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आए थे। इन दोनों ने इस फिल्म में सनी देओल की पत्नी और बेटे की भूमिका अभिनीत की थी। 22 साल के लम्बे लीप के बाद फिल्म वहीं से शुरू होगी जहाँ खत्म हुई। वक्त के अनुसार अब सनी का बेटा 28 साल का गबरू जवान हो गया है। गदर-2 में तीनों अपनी पिछली भूमिकाओं में ही नजर आएंगे।