यूपी : पुलिस ने पकड़ी 20 लाख की अवैध शराब, चेकिंग के दौरान चालक फरार

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के इकदिल थाना पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान बीस लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब से भरा हुआ एक कंटेनर पकड़ा है. चेकिंग को देखकर चालक-परिचालक पहले ही वाहन को छोड़कर फरार हो गए थे. बरामद शराब चंडीगढ़ से यूपी में अवैध तरीके से तस्करी के लिए लाई जा रही थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए जनपद में देर रात वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में थाना इकदिल पुलिस ने नेशनल हाइवे पर इकदिल नहर के पास से चंडीगढ़ से यूपी में तस्करी के लिए लाई जा रही अवैध शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा है. तलाशी के दौरान पुलिस को कंटेनर के अंदर से चंडीगढ़ की अलग-अलग ब्रांड की चार सौ से अधिक पेटियां बरामद की है.

उन्होंने बताया की कंटेनर से पुलिस को चालक का मोबाइल फोन और वुडन लकड़ी की बिल्टी मिली है, जिससे यह पता चलता है कि लकड़ी की बिल्टी बनवाकर लकड़ी की जगह शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस और आबकारी की टीमें शराब माफियाओं का पता लगाने में जुट गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *