गया पितृपक्ष मेले में जा रही बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ बिहार राज्य

रांची । हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर सोमवार की सुबह एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये। बताया गया कि यह बस कोलकाता से तीर्थयात्रियों को लेकर गया के पितृपक्ष मेले के लिए जा रही थी। हादसा सुबह पांच बजे के आसपास का है। तीर्थयात्रियों से भरी बस ने जीटी रोड पर पातीतिरी गांव के पास एक ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर और खलासी सहित एक तीर्थयात्री ने मौके पर दम तोड़ दिया। घायल हुए दो दर्जन से ज्यादा लोगों को आसपास के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। इनमें से कुछ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्री बाहर निकाले गये।

जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां जीटी रोड को सिक्स लेन में तब्दील करने का काम चल रहा है। जिस लेन में बस चल रही थी, उसे ब्लॉक कर दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर ने लेन बदलने के दौरान ट्रेलर में टक्कर मारी।

इधर, एक अन्य घटना में टाटा-रांची सड़क मार्ग पर दारूदा में सड़क के किनारे ट्रेलर को एक यात्री बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस के कंडक्टर जहानाबाद निवासी रामजी यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बस में सवार 13 यात्री घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *