टिकट काटे जाने पर बोलीं स्वाति सिंह, कहा-पार्टी ने कुछ सोच समझकर फैसला लिया होगा

उत्तर प्रदेश राजनीति राज्य लखनऊ शहर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा से पहले लखनऊ की सभी सीटों पर लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, सरोजनी नगर सीट से स्वाति सिंह का टिकट काटे जाने के बाद उन्होंने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मैं अभी भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हूं. पार्टी का जो भी फैसला उसे मानना पड़ेगा.

इससे पहले आपको बता दें बीते कई दिनों से सरोजनी नगर सीट से पति दयाशंकर के साथ स्वाति सिंह की खींचतान की ख़बरें सामने आ रही थी कि इस सीट से दयाशंकर भी टिकट मांग रहे हैं. आज इन्हीं सब बातों पर बात करते हुए स्वाति सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. हमारे बीच कोई कंट्रोवर्सी नहीं है.

टिकट काटे जाने का दुख नहीं
मंत्री स्वाति सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं जिंदगीभर पार्टी के लिए काम करती रहूंगी. टिकट काटे जाने का दुख नहीं है. वो किसी और पार्टी में नहीं जाएंगी. पार्टी नेतृत्व ने जो फैसला किया है उसपर किसी को सवाल नहीं उठाना चाहिए. पार्टी ने कुछ सोचकर ही फैसला किया होगा.

मेरी आत्मा पर लिखा है बीजेपी
स्वाति सिंह ने कहा कि इस परिवार से मैं तब से जुड़ी हूं जब मैं 17 साल की थी. मैं पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद करती हूं उन्होंने मुझे 5 साल तक जनता की सेवा करने का मौका दिया. आगे भी जनता की सेवा करती रहूंगी. मेरी आत्मा में भारतीय जनता पार्टी लिखा हुआ है. मैं यहीं रहूंगी और यहीं मरूंगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *