नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. इसी बीच बिहार में भी 7 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस संबंध में एक न्यूज एजेंसी ने स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि एम्स पटना के एक डॉक्टर- नर्स समेत 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, इनसे संपर्क में आए अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है.
भारत में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या हुई 1000 से अधिक
भारत में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के 752 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 1000 से अधिक हो गई है. केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले एक सप्ताह में सबसे अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
नोएडा में फैलने लगा कोरोना, 11 महिलाएं कोविड संक्रमित
यूपी के नोएडा में भी कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौजूदा समय में नोएडा में कोरोना के 19 एक्टिव केस हैं. जिसमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है. सभी मरीजों में माइल्ड लक्षण ही देखने को मिले हैं और अभी तक जिले में कोई गंभीर केस सामने नहीं आया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. जल्द ही जिला अस्पताल में एंटीजन टेस्टिंग के लिए कैंप लगाया जाएगा और मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजे जाएंगे.
डिप्टी सीएमओ डॉ. टिकम सिंह ने बताया कि यहां कुल 19 एक्टिव कोविड के केस हैं. कुल संक्रमितों में 11 महिला और 8 पुरुष हैं. सभी को माइल्ड लक्षण यानी सामान्य जुकाम है. किसी तरह के पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सभी लोग होम आइसोलेशन में हैं और हमारी टीम लगातार उनसे बात कर रही है. जिला अस्पताल में लगातार टेस्टिंग की जा रही है.
केरल में 335 नए संक्रमण के मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामले 430 हो गए, जबकि महाराष्ट्र और दिल्ली में क्रमशः 153 और 99 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार यानि कि 26 मई की सुबह सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र और दिल्ली में सक्रिय कोविड-19 मामले अब क्रमशः 209 और 104 हैं.
गुजरात में आए 83 मामले
गुजरात में 83 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 15 और पश्चिम बंगाल में 12 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मामलों में उछाल को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है और अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास कोविड-19 मामलों का विवरण है. हमारे अस्पतालों में सभी सुविधाएं हैं. हमने एक एडवाइजरी भी जारी की है. आपको बता दें कि कई शहरों में नए कोविड-19 संक्रमणों में वृद्धि के बीच देश में दो नए वेरिएंट – NB.1.8.1 और LF.7 के मामले सामने आए हैं.