अभी तक 45-59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा था लेकिन अब कोरोना वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। महाराष्ट्र सहित अन्य प्रांतों में रौद्र रूप धारण कर लिया है। सरकार की ओर से सर्व प्रथम फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया गया था। इसके पश्चात बुजुर्गों और 45 वर्ष आयु से अधिक गंभीर बीमार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब 45 वर्ष आयु के ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है। अकेले भदोही में सवा लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। पहले दिन गुरुवार को छह हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है। जिला अस्पताल में वैक्सीन और कार्ड खत्म हो जाने से घंटों लोगों को इंतजार करना पड़ा। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिले के सभी 36 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया गया है। वैक्सीन खत्म होने की जानकारी मिलते ही गोदाम से उपलब्ध करा दी गई है। वह क्षेत्र में लगातार भ्रमण करती रहीं। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने के लिए लोगों से अपील की है। टीकाकरण के लिए आने वालों को अपना एक फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। अपना फोटा युक्त पहचान पत्र दिखाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए टीकाकरण सेंटर पर टीका लगवा सकते हैं।