मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की मुस्कान और खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. जूही इन दिनों फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हीरामंडी’ में काम करने को लेकर चर्चा में हैं। जूही ने बॉलीवुड को कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं। अभिनेत्री ने न केवल हिंदी में बल्कि पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में भी अपने अभिनय की भूमिका निभाई है। बेहद खूबसूरत जूही मिस इंडिया भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस की एक थ्रोबैक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके साथ लेजेंड एक्ट्रेस रेखा नजर आ रही हैं. जूही और रेखा की बॉन्डिंग के बारे में एक दिलचस्प बात बताते हैं।
1984 में मिस इंडिया का खिताब जूही चावला ने जीता था। इस थ्रोबैक फोटो में लेजेंड एक्ट्रेस जूही के सिर पर मिस इंडिया का ताज पहने नजर आ रही हैं। इस फोटो को कई साल पहले जूही ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। जूही ने अपने जीवन के खास मौके पर ली गई इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करते हुए रेखा की तारीफ की और लिखा, ‘इस तस्वीर को देखकर… और देख रही हूं कि रेखाजी कितनी खूबसूरत हैं…देखिए उनके फीचर्स’।
(चित्र का श्रेय देना:
जूही चावला/ट्विटर)
इसके बाद मिस इंडिया जूही चावला मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहुंचीं। वैश्विक मंच पर जूही ने भारतीयता का पूरी तरह से प्रदर्शन किया। मांगटिका और नाथ में लहंगा पहनकर जूही नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में पहुंची थीं, जब नमस्ते कहकर उनका स्वागत किया गया तो करोड़ों भारतीयों का दिल दंग रह गया. जूही को मिला बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड।
रेखा और जूही चावला की बॉन्डिंग भी बेहद खास है। रेखा ने जूही को भरत सुंदरी के रूप में देखा लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि ग्लैमरस एक्ट्रेस रेखा ने एक बार जूही चावला का ऐसा मेकओवर किया था कि दर्शक दंग रह गए थे। जूही एक भोली-भाली, प्यारी एक्ट्रेस के तौर पर नजर आती हैं लेकिन एक बार उनके फैंस उनके ग्लैमरस लुक को देखकर हैरान रह गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जूही चावला को फिल्मफेयर मैगजीन के लिए ग्लैमरस फोटोशूट कराना था. यह बात 1997 की है। ऐसे में रेखा ने जूही की मदद की। जूही की रेखा ने किया ऐसा जबरदस्त मेकअप कि फोटोग्राफर क्लिक करके मैगजीन जब सामने आई तो लोग जूही के शानदार मेकओवर की तारीफ करने लगे. फिल्म मैगजीन से जुड़े लोगों को ही पता था कि इसके पीछे दिग्गज अभिनेत्री रेखा का हाथ है।
आपको बता दें कि 1984 में मिस इंडिया बनने के दो साल बाद जूही ने 1986 की फिल्म सल्तनत से डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कुछ कन्नड़ फिल्मों में काम किया। इसके बाद जब जूही आमिर खान के साथ ‘कयामत से कयामत’ में आईं तो उन्होंने वाकई अपनी खूबसूरती से थिएटर को बर्बाद कर दिया था।