नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त और परिवार के सदस्य उन्हें मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हुए। इस दौरान टीवी और फिल्म जगत के कई सेलेब्स मातम में डूबे नजर आए. श्मशान घाट पर आसिम रियाज, अली गोनी, गुरमीत चौधरी समेत कई सेलेब्स नजर आए. अंतिम संस्कार के वक्त की एक तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा है. इस दिल दहला देने वाली तस्वीर में आसिम सिर झुकाए श्मशान घाट की सीढ़ियों पर बैठे नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ का शव जब श्मशान घाट पर पहुंचा तो बारिश हो रही थी। लोगों के आंसू भले ही बारिश में छिपे हों लेकिन आसिम का दर्द उनके हावभाव से साफ झलक रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला की करीबी शहनाज गिल की हालत काफी खराब है. श्मशान घाट में वह फूट-फूट कर रोती नजर आई। शहनाज जब अपने भाई शहबाज के साथ कार में बैठी थीं तब भी उनके आंसू नहीं रुक रहे थे. उनके निधन से दोस्तों, प्रशंसकों और परिवार का बुरा हाल है।
(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/biggboss15.colorstv)
कोई भी इस बात को पचा नहीं पा रहा है कि सिद्धार्थ की 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। अभिनेता को बेहोशी की हालत में कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिद्धार्थ को रात में बेचैनी हो रही थी। वह सुबह नहीं उठ सका। शहनाज गिल भी उनके साथ थीं, ETimes TV ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शहनाज की गोद में सिद्धार्थ की जान आ गई। आज शहनाज बेहद बिखरी-बिखरी हालत में नजर आईं.