लखनऊ, 22 अप्रल। मेरी सफलता में सी.एम.एस. का बहुत बड़ा योगदान है, आज मेंो कुछ শउसरव सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्र आदित्य श्रीवास्तव का, जो आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम ेंमाता-पिता के आशीवाद व सी.एम. एस. के मेरे शिक्षकों की अहम भूमिका है, यह कहना है कि आई.एस,टॉपरआयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में अपनी अभूतपूर्व साफलता पर पत्रकारों सो बातचीत कर रहे थे। अगे बलआदित्य नै कहा कि स्कूल के शुरूआती दिनों में ही सी.एम. एस. ने मेरे भावी जीवन की नीव रख दी।।मएर.लखनऊ पधारने पर सी. एम. एस. के छात्रों वे शिक्षकों ने आदित्य श्रीवास्तव का अमौसी एअरपोर्ट पर भव्यवागत करतेशान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण, उच्च विचार एवं व्यक्तत्व विकास के प्रयास वास्तव में अतुलनीय हैं। इसरेংले, आजहुए उन्हें पफूल-मालाओं से लाद दिया और उनकी अभूतपूर्व सफलत पर हादिक बधाइया दी। इस अवसर परसंख्या में उपस्थित सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने आदित्य को फूल-मालाओं से सजी खुली जीप मेंिक्ट्री मारथ केरूप में सी. एम. एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम तक संसम्मान लेकर आये । इस दौरान कई जगहों पर लखनऊ के प्रबुद्धनागरिकों द्वारा भी आदित्य का स्वागत किया गया। इस अभूतपूर्व स्वागत से आदित्य गद्गद् नजर आये।विदित हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के मेधावी छात्र आदित्य श्रीवास्तव ने भारतीशप्रशासनिक सेवा (आई. ए.एस. ) में ऑल इण्डिया प्रथम रैंक अजित कर की्तिमान स्थापित किया है और लखनऊ কागौरव सारे देश में बढ़ाया है। आदित्य की सम्यूर्ण प्राथमिक शिक्षा सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस से हुई है एवंसी. एम.एस. अलीगंज कैम्पस से ही आई.एस. सी. की परीक्षा 97 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण करने के उपरान्त आईआईटीकानपुर से बीटेक किया। आदित्य के पिताजी अजय श्रीवास्तव सेंट्रल आडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरतहैं एवं माताजी श्रीमती आभा श्रीवास्तव गृहणी हैं। विगत वर्ष भी आदित्य ने 236वीं रैंक के साथ आई.ए.एस. की परीक्षाउत्तीर्ण की थी परन्तु सर्वोच्चता के शिखर पर पहुंचने की अभिलाषा में उन्होंने एक बार फिर से परीक्षा दी और इसप्रतिष्ठित परीक्षा में सर्वोच्चता अर्जित कर अपने सपनों को साकार किया है।प्रेस कान्रन्स में उप्थित आदित्य के माता-पिता श्रीमती आभा श्रीवास्तव व श्री अजय कुमार श्रीवास्तवने एक स्वर से कहा कि आदित्य की इस सफलता के लिए मैं सी.एम. एस. का आभारी हूँ। सी. एम.एस. संस्थापकस्वं डा. जगदीश गाँधी जी के प्रेरणादायी विचारों, प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप व शिक्षकों के आत्मीय मार्गदर्शनने ही आदित्य को आज इस मुकाम पर पहुंचाया है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहाकि सी.एम.एस. के सारे ही पूर्व व वर्तमान छात्र हमारा गौरव हैं, जो शैक्षिक क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता अजित करनेके साथ ही मानवता के उच्च आदर्श स्थापित कर रहे हैं व सारी दुनिया में अपना आलोक बिखेर रहे हैं।सी.एम.एस, प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि आई. ए.एस. की प्रतिष्ठित परीक्षा में अभूतपूर्व सफलताअर्जित करने वाले सी.एम.एस. छात्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरा सी.एम.एस. परिवार गौरवान्वित है। पिछले12 वर्षों में 7 सी. एम.एस. छात्रों ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता पाई है। प्रो. किंगडन ने कहानिा ऐरणासोत है। सी, एम.एस, अलीगंज प्रथम कैम्पस की
